About Us
परमारविवाह (parmarvivah.com ) वेबसाइट एक छोटा सा प्रयास हे जिससे परमार समाज के लोगो को विवाह संबधी समस्याओ - जैसे उचित वर वधु खोजने में मदद मिल सके !
इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने बच्चे /बच्चियों/ भाई /बहनो /रिस्तेदार के लिए उचित रिश्ते खोज सकते हे !
इस वेबसाइट पर आप अपनी जानकारी उलब्ध करा सकते हे तथा जो बाकि रजिस्टर्ड लोगो की प्रोफाइल को सर्च करते हे , यदि आपको कोई प्रोफाइल पसंद हे तो आप मैसेज भेज कर और जानकारी ले सकते हे !
इस वेबसाइट पर आपको सारी जानकारी अपनी रिस्क पर डालनी होगी , हमारा प्रयास हे की कोई भी गैर व्यक्ति इस जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन फिर भी तकनिकी कारणों से या कम जानकारी के अभाव में जानकारी का गलत इस्तेमाल होने के संभावना रहती हे इसीलिए आप अपनी कोई सी भी पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचे.जब तक आप पूरी तरीके से संतुस्ट न हो !
हमारी टीम पूरे टाइम आपकी मदद करने के लिए उपलब्ध रहेगी यदि आप कही अटकते हे तो !
रजिस्ट्रेशन के बारे में सहायता प्राप्त करने के लिए इस पेज पर जाये -
https://www.parmarvivah.com/home/faq
इस वेबसाइट के माध्यम से निचे दी हुई समस्याओं के समाधान के लिए कोशिश की गई हे -
१. समस्या - आपके सामाजिक कांटेक्ट /रिस्तेदारी कम हे जिसकारण से आपको अपने बालक बालिका के लिए अच्छे रिश्ते नहीं मिल पा हे , आप शहर में रह रहे हे आप काम के कारण ज्यादा यात्रा नहीं कर पाते - इन सब समस्याओ में आपको रिश्तो के लिमिटेड ऑप्शन रहते हे।
समाधान : आप ऑनलाइन प्रोफाइल बनाइये , बच्चे /बच्चियों का पूरा डिटेल डालिये तथा पूरे परमार समाज सारे गावों के बाकि लोग जिस जिसने प्रोफाइल बनायीं हे सभी की प्रोफाइल को घर बैठकर देख सकते हे जैसे - उम्र, काम, फोटो , परिवार के बारे में , व्यवसाय इत्यादि ! यदि आपको प्रोफाइल पसंद आती हे तो फिर आप अपने हिसाब से उनसे पर्सनली ऑफलाइन कांटेक्ट कर सकते हे और जानकारी का सत्यापन करके रिश्ता आगे बड़ा सकते हे !
२. समस्या : सही जानकारी का सत्यापन न हो पाना , किसी रिस्तेदार, पहचान वाले के द्वारा गलत जानकारी मिलना ,जो सम्बन्ध होने के बाद पता चलती हे जैसे पड़े , खेती और बाकि जानकारी !
समाधान : ऑनलाइन प्रोफाइल बनाएंगे तब यूजर मोबाइल नंबर सहित पूरी जानकारी डालेंगे, आप उनकी फेसबुक प्रोफाइल, या थर्ड पर्सनल से सटीक जानकारी का सत्यापन कर सकते हे तथा आपके पास ऑनलाइन प्रोफाइल का प्रूफ भी रहेगा की क्या क्या जानकारी दी गई थी.!
३. समस्या : आपके बालक बालिका के लिए उनके पढ़ाई / व्यवसाय /रूचि के हिसाब से समबध मिलने में परेशानी आती हे , जैसे आपकी बालिका के लिए डॉक्टर लड़का चाहिए लेकिन दूर दूर तक आपके रिश्ते नाते सभी में नहीं मिल पा रहा , हल ही के कुछ उदहारण हे - बालिका जॉब करती हे बाहर दूसरे राज्य में , उन्हें वही आसपास जॉब करने वाले सम्बन्ध चाहिए लेकिन कोई कांटेक्ट नहीं मिल प् रहे हे ? आप गांव में हे बढ़िया बिज़नेस हे या खेती कर रहे हे लेकिन आपने सामाजिक सम्बन्ध न होने के कारन रिश्ते नहीं मिल पा रहे हे ?
समाधान: परमारविवाह पर परमार समाज के सारे गांव { घाट निचे से लेकर ताल तक, मालवा से लेकर महाराजी तक , परमार समाज के कोने मेंबसे गांव तक सब जगह , दूसरे शहर में जो लोग बस गए , दूसरे राज्यों में जो जॉब कर रहे सभी लोगो की जानकारी एक जगह ऑनलाइन रहेगी - आप उन सारी प्रोफाइल को घर बैठे जाँच सकते हे , यदि कोई प्रोफाइल आपको पसंद अति हे तो उनसे कांटेक्ट करके अपने स्तर पर सत्यापन करके आगे बाद सकते हे !
४.समस्या : राष्ट्रीय स्तर पर परमार समाज का अधिवेशन तो जरूर हो रहा हे सब लोग वापस जुड़ने का एक होने का प्रयास कर रहे हे जो की बहुत अच्छा हे , लेकिन आप इसे एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हे - मालवा से बालाघाट, महाराष्ट्र, राजस्थान में अपने बेटे बेटियों का सम्बन्ध करना चाहते हे तो कैसे कांटेक्ट करेंगे ?
समाधान: परमारविवाह वेबसाइट पर जाइये अपनी प्रोफाइल बनाइये , बाहर के लोग भी वह रहेंगे, यदि आपको रिश्ता पसंद आता हे तो बात आगे बढाइये !
इन सभी के अलावा ऑनलाइन के माध्यम से -
१. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का अवसर रहेगा - बालक बालिका की प्रोफाइल, पढ़ाई , जॉब मैच करता हे तो वो लोग आगे बाद सकते हे !
२. सामाजिक प्रतिभाओ के बारे में जानकारी रहेगी - जो अपने क्षेत्र में अच्छा कर रहे हे तो बाकि लोगो को मोटिवेशन मिलेगा !
३. सामाजिक गतिविधियों के बारे में टाइम तो टाइम न्यूज़ के माध्यम से जानकारी मिलती रहेगी जैसे - मेघा जी के बारे में हमें पूरी जानकारी डाली हे परमारो का इतिहास, राजा भोज के बारे में , परमार कुलदेवी के बारे में जानकारी, इत्यादि।
संक्षिप्त में - इस वेबसाइट से आप ऑनलाइन जुड़ सकते हे जैसे सारे लोग व्हाट्सप्प , फेसबुक से जुड़े ! सामाजिक हिट में छोटा सा प्रयास ! जानकारी को आगे फॉरवर्ड करे और जरुरतमंदो की मदद करे ! आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग की उम्मीद के साथ ????????????????!
Website kaise istemal kare usaki jankari is video me di hui he https://youtu.be/SSRUaRirIgY
Website ka nam : https://parmarvivah.com/
Please reach out to us via whatsapp - 7795078913or mail us at - parmarvivah@gmail.com
सहायता के लिए निचे दिए हुए फॉर्म को भरे -